About Us

History

  •    परिचय :-

    संस्थान की स्थापना 1983-84 में शासनादेश संख्या 4872/18 - टी0ई0-2-164(बी)/83 दिनांक 29.10.1983 को स्थापित हुई | इस संस्थान की बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन से दुरी लगभग 04 किमी0 सुरक्षा हेतु संस्थान एवं छात्रावास सीसीटीवी कैमरों से लैस है एवं संस्थान को वाई-फाई रिलायन्स जिओ द्वारा किया गया है|


  •    प्रवेश प्रक्रिया एवं परीक्षा प्रणाली :-

    संस्थान में छात्र-छात्राओं का प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश के माध्यम से होता है तथा संस्थागत परीक्षाएं सेमेस्टर प्रणाली से संपन्न करायी जाती है


  •    पुस्तकालय :-

    संस्थान में सुसज्जित पुस्तकालय है जिसमें 4902 पाठ्य-पुस्तकें, 207 रिफ्रेन्स बुक , 20 जर्नल्स एवं 1265 सोशल वेलफेयर बुक्स उपलब्ध है कुल 7352 पुस्तकें हैं


  •    छात्र सुविधाएं (छात्रावास संबंधित सुविधाएं) :-

    संस्थान में 45 छात्रों के रहने की सुविधा उपलब्ध है जिसमें 15 कमरे समस्त सुविधाओं से युक्त है तथा प्रत्येक कमरे में 3 छात्रों के रहने की सुविधा है छात्रावास में मैस, कामन रूम डाइनिंग हाल रिक्रियन रूम आदि की सुविधा उपलब्ध है।.


  •    छात्र सुविधाएं :-

    संस्थान में छात्र/छात्राओं के खेलकूद हेतु इन्डोर गेम्स एवं आउटडोर गेम्स की सुविधा है| संस्था का स्वयं क्रीड़ास्थल है वाद-विवाद प्रतियोगिता/वार्षिकोउत्सव/ पर्सनालिटी डवलपमेंट रक्तदान /राष्ट्रीय कृमि दिवस आदि क्रिया कलाप संस्थान में आयोजित होते हैं


  •    प्रयोगशालाएं :-

    संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी0, इलेक्ट्रॉनिक्स(ए0 एम0 आई0) इंजी0, आई0सी0 इंजी0 पाठ्यक्रमों के लिए सुसज्जित प्रयोगशालायें , कर्मशाला एवं 50 कंप्यूटर्स से युक्त कंप्यूटर लैब उपलब्ध है जिनमें पाठ्यक्रम के अनुसार प्रयोगात्मक कार्यो हेतु उपकरण एवं साज-सज्जा उपलब्ध है । संस्थान लैंग्वेज लैब की स्थापना की गयी है एवं वर्चुअल क्लास रूम के माध्यम से छात्र/ छात्राओं को अन ऑनलाइन क्लासेस का सजीव प्रसारण द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।